विगत 23 दिसंबर 2022 को प्रथम पाली में आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द हो गयी थी। पुन इसकी परीक्षा आगामी 5 मार्च को आयोजित होगी। इसको लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा गुरुवार को नगर भवन में केंद्राधीक्षक, पुलिस पदाधिकारी व स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ब्रीफिंग आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए विधि व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा ,स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जहां कुल 10,376 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा अपराह्न 12 बजे से 215 बजे तक होगी। इस अवसर पर अपर समाहर्ता पवन कुमार सिन्हा ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्रेष्ठ अनुपम, डीईओ संजय कुमार, नगर आयुक्त शंभूशरण, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा गौरव कुमार, जोनल व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे । वीक्षकों की रेंडम तरीके से होगी प्रतिनियुक्तिपरीक्षा को लेकर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति रेंडम तरीके से होगी। इसकी जानकारी वीक्षकों को परीक्षा के दिन सुबह दी जाएगी। 24 अभ्यर्थियों पर तीन वीक्षक रहेंगे। इनमें एक महिला वीक्षक होंगी। परीक्षा केंद्रों पर फर्नीचर,पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, बिजली आपूर्ति,जेनरेटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
