पुलवामा में शहीद सैनिकों के याद में आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा बिहार नवयुवक सेना ने दिया पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। कोटवा हाई स्कूल परिसर में बिहार नवयुवक सेना कोटवा इकाई द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शहीदों के याद में एक मिनट का मौन भी रखा गया।नवयुवक सेना के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बीर जवान व उनके परिजनों को कोटि कोटि नमन है।उन्होंने कहा कि देशभक्ति को देश के प्रत्येक लोगो के मन में समाहित करने की आवश्यकता है।आज के दिन वेलेंटाइन डे की जगह पुलवामा शहादत दिवस के रूप में मनाया जाए। बता दें कि 14 फरवरी 2019 को 40 सैनिक शहीद हो गए थे। उन्ही के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में युवाओं द्वारा उनके तैल चित्र पर कैंडल जलाकर, पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।मौके पर राजकिशोर मेहता,विकास कुमार यादव,नितेश कुशवाहा,अभिषेक कुमार यादव,कुणाल कुमार,पिंटू कुमार,मनीष यादव,चंदन सिंह,बृजेश यादव,हीरा मिश्रा,राजकुमार,सुरेश यादव, गोलू सोनी,तबरेज आलम,फिरोज आलम,विकास कुमार,राजन तिवारी,रबी कुमार राम, आदित्य अर्पण, शदरे आलम,विकास कुमार,समीर आलम,बबन यादव,लखींद्र यादव,कमलेश यादव,अजय कुमार,दिनेश कुशवाहा,अमरेंद्र आर्यन, बी के यादव सहित कई लोग मौजूद थे।