इंटर परीक्षा शनिवार को समाप्त हो गया। परीक्षा के समापन के साथ ही ज्यादातर अभ्यर्थी अपने घरों की ओर लौट गए। सासाराम में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर ज्यादातर परीक्षार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से ही आए थे। परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में भाषा विषय एवं द्वितीय पाली में दर्शनशास्त्र विषय के परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर अंतिम दिन भी शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुआ।2023 में भी बीच सासाराम में बसों के छतों पर जान जोखिम में डाल कर यात्रा कर रहे हैं बच्चे ।