कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत पकड़ीदीक्षित के होनहार छात्र उज्जवल ने जेईई मेंस की परीक्षा में 98% नंबर लाकर कल्याणपुर सहित पूरे जिले का नाम उज्जवल कर दिया है। पकड़ीदीक्षित गांव के निवासी  निजी विद्यालय के शिक्षक बृजभूषण दीक्षित और अपने गांव की आशा कार्यकर्ता रुबी देवी के पुत्र उज्जवल कुमार को मिली सफलता से गांव, पंचायत और प्रखंड की बात कौन करे पूरा जिला और उत्तर बिहार के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उज्जवल के पिता बृजभूषण दीक्षित एक निजी विद्यालय में शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। जबकि उसकी मां आशा कार्यकर्ता हैं। गरीबी के दौर से गुजर रहे  बृजभूषण दीक्षित ने अपने दो पुत्रियों एवं एकलौते पुत्र के पालन पोषण में कभी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा। अभाव के बीच उन्होंने अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखा और उन्हें उचित शिक्षा और संस्कार  दिया। उज्जवल की प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक तक की शिक्षा अनुमंडल मुख्यालय चकिया के शिवाजी पब्लिक स्कूल से हुई। उज्जवल ने अपनी इस  सफलता का मुख्य श्रेय अपने माता-पिता और गुरुदेव राजीव रंजन को देते हैं।उज्जवल ने कहा कि एकाग्रचित्त होकर नियमित प्रयास करके  आदमी कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। अपनी सफलता से उत्साहित उज्जवल का यह भी कहना है कि अगर दृढ़ संकल्प के साथ ठान लिया जाए तो सफलता का मिलना तय है।