प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत अब सभी प्रसूताओं का एएनसी(एंटी नेटल चेकअप) जांच करना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही चिह्नित रिस्क वाले प्रसूताओं पर लगातार नजर रखने व प्रसव के समय विशेष निगरानी रखने का निर्देश जारी किया गया है। जच्चा बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की गयी है यह योजना जच्चा बच्चा सुरक्षित रहे इसको लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना शुरू की गयी है। इस योजना के तहत हर महीने हाई रिस्क वाली प्रसूता का लिस्ट बना कर राज्य स्वास्थ्य समिति को सूचना दी जानी है। बताते हैं कि जानकारी के अभाव में कई हाई रिस्क वाली प्रसुता के या तो प्रसब से पूर्व गर्भ का नुकसान हो जाता है या फिर प्रसव के समय जच्चा बच्चा के जान पर खतरा हो जाता है। इसको लेकर यह अभियान चलाने व प्रसुता को प्रसव के पूर्व जांच करने समय पर दवा से लेकर भोजन की जानकारी देने को कहा गया है। 9 व 21 फरवरी को विशेष कैंप लगा होगी जांच जानकारी के अनुसार 9 व 21 फरवरी को प्रधानमंत्री सुरक्षित प्रसव योजना के तहत सदर अस्पताल सहित प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों पर विशेष कैम्प लगा कर प्रसुता की जांच, इलाज व प्रसव के पूर्व बरती जाने वाली सावधानियों की जामकारी देने को कहा गया है। इस दौरान अगर कोई हाई रिस्क प्रसुता चिन्हित की जाती हैं तो उनका नाम, पता व मोबाइल नम्बर लेने का निर्देश दिया गया है। वहीं, उसकी सूची 22 फरवरी को राज्य स्वास्थ्य समिति को देने का निर्देश दिया गया है।