एसएसबी 47 वीं वाहिनी सशस्त्रत्त् सीमा बल रक्सौल पंटोका के तत्वावधान में नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2022-23 के तहत सेनुवरिया बॉर्डर अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के बीस चयनित युवाओं का पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। खटिया मटिया पंचायत भवन के परिसर में अनेंद्र मणि सिंह कार्यवाहक कमान्डेंट के दिशा निर्देश में टीएच बसंता सिंह उप कमांडेंट व मुखिया तबरेज आलम, सरपंच गोरख पटेल सरपंच व जितेन्द्र कुमार सरेटा डारेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उप कमाडेंट श्री सिंह ने बताया कि पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण के दौरान बकरी की नस्ल, पालन, उनमें होने वाली बीमारियों व उनसे बचाव करने के उपाय इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि इससे बेरोजगार युवकों को उन्नत बकरी पालन में लाभकारी रोजगार प्राप्त हो सके। एसएसबी की ओर से सभी प्रशिक्षुओं को किताब, कलम व आवश्यक सामग्री भेंट की गयी व उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि एसएसबी देश की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के विकास की दिशा में ऐसे अनेक कार्यक्रम चलाती है जो आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करती है। यह इसलिए भी कि सीमा क्षेत्र के बेरोजगार युवक मुख्यधारा से कटकर कहीं विरोधी कार्यों में ना लगे।
