विश्व कैंसर दिवस पर सदर हॉस्पिटल के ओपीडी में जन जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिए गए। लोगों को यह जानकारी दी गई कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने से इसका इलाज संभव है। आईडीए के केंद्रीय परिषद के सदस्य दंत चिकित्सक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा आजकल बाजार में पाए जा रहे अधिकतर खाद्य पदार्थ ज्यादातर केमिकल्स के मिश्रण से बना होता है। इन खाद्य पदार्थों के अधिक इस्तेमाल कैंसर को बढ़ावा देने का काम करता है। इसके अलावा बहुत से लोग धूम्रपान व तम्बाकू का सेवन करते हैं जो मुंह कैंसर का कारण है। डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में भारत में कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 25 लाख से ज्यादा है। नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट 2019 के अनुसार हर साल करीब 70 हजार लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। जिनमें से 80 प्रतिशत मौतें लोगों की उदासीन रवैये के कारण होती है। कैंसर से बचाव के लिए लोगों को संतुलित खान-पान का सेवन करना चाहिए । इसके अलावा नियमित व्यायाम और शरीर का सन्तुलित वजन भी कैंसर होने से बचाए रखने में सहायक होता है। हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. गंगाधर तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित गैर संचारी रोग (एनसीडी) क्लीनिक में लोग अपने कैंसर की जांच करा सकते हैं । रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए उत्कृष्ट मेडिकल अस्पताल भेजा जाता है। सचिव डॉ.संजीव कुमार ने कहा कि समय पर इलाज सबसे महत्वपूर्ण है। दांत रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल झा, डॉ रवि रंजन कुमार ने बताया कि सर्वे के अनुसार जिला का 5 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू व बीड़ी का सेवन करती हैं।15 प्रतिशत युवा सिगरेट व तम्बाकू सेवन करते हैं।14 प्रतिशत व्यस्क तम्बाकू का सेवन करते हैं। नतीजतन मुंह का कैंसर जिले में बढ़ रहा है। इसको लेकर सरकार को जगरूकता अभियान चलाना चाहिये। सीएस डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि कैंसर दिवस पर जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 4 से 10 फरवरी तक कैंसर जांच शिविर चलेगा। एनसीडी के सभी केंद्र पर जांच चलेगा। इस दौरान मिले कैंसर के मरीज को जांच व इलाज के लिये हायर सेंटर भेजा जाएगा। अध्यक्षता एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष डॉ.अनूप कुमार ने की। इस अवसर पर आईडीए के ज़िला उपाध्यक्ष डॉ.इपशिता, डॉ.वत्सल निधि, डॉ. जार्यब,डॉ. डॉ. अमरेश महर्षि,डॉ गौरव,अमेंद्र उपाध्या,शांकर राय,उपेन्द्र आदि उपस्थित थे।
