दारौंद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस 2023 प्रतियोगिता में अव्वल आए मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि कक्षा सात, आठ एवं नौ के छात्र-छात्राएं पांच फरवरी तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा बच्चों की सहभागिता के लिए छात्रों एवं अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। परीक्षा आनलाइन होगी। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार होगा। इस दौरान प्रश्नों की कुल संख्या 25 होगी जो 100 पूर्णांक का होगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन पत्र पांच फरवरी तक भर सकते हैं। इस प्रतियोगिता परीक्षा में गलत होने पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे। सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को पांच हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर आए बच्चे को तीन हजार एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चे को दो हजार रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।