नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार को लेकर दिया गया प्रशिक्षण। सामुदायिक संवाददाता रेयाज आलम रामगढ़वा। 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रक्सौल पंटोका के तत्वाधान में शुक्रवार को नागरिक कल्याण कार्यक्रम-2022-23 के तहत सेनुवरिया बॉर्डर अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के बीस चयनित युवाओं का पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का शुभारम्भ खटिया मटिया पंचायत भवन के परिसर में अनेंद्र मणि सिंह कार्यवाहक कमान्डेंट के दिशा निर्देशों में टीएच बसंता सिंह उप कमांडेंट व मुखिया तबरेज आलम, सरपंच गोरख पटेल सरपंच व जितेन्द्र कुमार सरेटा डारेक्टर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। उप कमाडेंट श्री सिंह ने बताया कि पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण के दौरान बकरी की नस्ल, पालन, उनमें होने वाली बीमारियों व उनसे बचाओ करने के उपाय इत्यादि के बारे मे प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि इससे बेरोजगार युवकों को उन्नत बकरी पालन में लाभकारी रोजगार प्राप्त हो सके। इस अवसर पर एसएसबी की ओर से सभी प्रशिक्षुओ को बुक, कलम व आवश्यक सामग्री भेट की गयी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया। उन्होंने कहां की एसएसबी देश की सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के विकास स्थान की दिशा में ऐसे अनेक कार्यक्रम चलाती है जो आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान करती है। यह इसलिए भी कि सीमा क्षेत्र के बेरोजगार युवक मुख्यधारा से कटकर कहीं विरोधी कार्यों में ना लगे।
