सरकार रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुहिम चला कर जॉब कार्ड बनावा रही है। प्रखण्ड में युद्ध स्तर पर मनरेगा जॉब कार्ड बन रहा है। परंतु विभाग के ऑफिसियल साइट के आंकड़ों को माने तो सिर्फ पण्डितपुर में वर्ष 06 से वर्ष 21 तक 1957 जॉब कार्डों का सत्यापन ही नही हो पाया। लोगों ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन तो किए परंतु उनका जॉब कार्ड प्रखण्ड कार्यालय द्वारा सत्यापित नही हो सका। आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 06 से अगस्त 21 तक मधुछपरा में 605, बेलवतिया में 450 व मठिया बरियारपुर में 904 लोगों का जॉब कार्ड पेंडिंग पड़ा है। प्रखण्ड में कुल 17 हजार जॉब कार्डधारी हैं। जिसमें 5200 जॉब कार्ड ही एक्टिव है। पीओ प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जॉब कार्ड के लिए आधार, खाता नंबर, फोटो व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होता है। इन दिए गए सूचनाओं के त्रुटिपूर्ण रहने की स्थिति में सत्यापन पूर्ण नही हो पाता है।