विद्यालय में अनियमितता की शिकायत को लेकर बीडीओ कार्यालय पूछे दर्जनों छात्र पोखरा पंचायत के वार्ड नंबर दस है मामला छात्रों के शिकायत पर बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)।प्रखंड अंतर्गत पोखरा पंचायत के वार्ड नंबर दस में संचालित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में हो रहे अनियमितता की शिकायत को लेकर दर्जनों छात्र बीडीओ कार्यालय पहुंचे। छात्रों का कहना है कि विद्यालय के सभी शिक्षक लेट लतीफ आते हैं और दिन भर अपना मोबाइल चलाते हैं और गप मारते रहते हैं।साथ ही प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा कि एमडीएम का चावल सर अपने घर पर रखते हैं।विद्यालय का शौचालय सहित स्कूल के सीढ़ी और फर्श टूटा हुआ है। शिकायत पर बीडीओ सरीना आजाद विद्यालय पहुंच हर बिंदुओं पर सघन जांच कर कई आवश्यक निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षको देते हुए समय से विद्यालय आने का निर्देश दिया गया।साथ ही अभिभावक को बच्चे के साफ सफाई पर ध्यान देने का सुझाव दिया गया।बीडीओ ने बताया बच्चो के अभिभावक को बिंदुवार शिकायत लिखकर देने देने की बात कही गई ताकि कार्यवाही की जा सके।