पूर्वी चंपारण -अंग्रेज के समय के बना पुल टूटा नही हुई मरम्मत ,राहगीरों को होरही है परेशानी कोटवा प्रखंड के अंतर्गत बरहरवा कला पूर्वी के बरहरवा कोठी के समीप मखुआ नदी पर बना पुल जो सैकड़ों वर्ष पुराना है ,जो पुल जीर्णशीर्ण की स्थिति में पहुच गया है पूल के मरम्मत काफी दिनों से नही हुआ है , अंग्रेज के समय में बरहरवा कोठी के पास महुआ नदी पर बना पुल कई गांव को जोड़ती है कोटवा बाजार से लोगों इस रास्ते से सैकड़ो की संख्या में लोग रोज बाजार से आते जाते हैं आसपास के लोगों ने बताया कि कई विधायक कई मुखिया जिला पार्षद से संपर्क किया गया लेकिन आज तक पुल मरम्मत की बाट जोहती रह गई पुल का रेलिंग टूटे होने के कारण कई गाड़ी बाइक साइकिल टेंपो गिर कर नदी में चला गया ,इस पुल पर अक्सर खतरा की संभावना बनी रहती है आगे सुनते हैं