एमएस कॉलेज में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र के केंद्र पर जुलाई 2022 सत्र के नामांकित छात्रों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा व विशिष्ठ अतिथि सहायक क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा होंगे। इग्नू अध्ययन केंद्र के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. मृगेंद्र कुमार के अनुसार, इस कार्यक्रम में अतिथि छात्रों के नामांकन, कोर्स व परीक्षा से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। कार्यक्रम में छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार करेंगे। इधर, सहायक रत्नेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जनवरी 23 सत्र में नामांकन जारी है।
