प्रखंडस्तरीय दक्ष वार्षिक खेल कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को ढाका हाई स्कूल में आयोजित की गई। इसका उद्घाटन बीडीओ मो. आबिद हुसैन, बीईओ अखिलेश कुमार, एचएम बिरेन्द्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में ढाका प्रखंड के मध्य विद्यालय, हाई स्कूल व प्लस टू के दो सौ छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 16 प्रकार के खेल स्पर्द्धा में छात्र, छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कबड्डी, खो खो, कराटा, ताइक्वांडो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि शामिल थे। इसमें तीन वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 14, 17 व 19 वर्ष आयु से नीचे के प्रतिभागी शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम आनेवाले छात्र, छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शिक्षक आत्माराम साह, मो.ज़्याउल्लाह, कुमार जयंत, मृत्युंजय कुमार, अनिल शर्मा, नीलमणि सुमन, मो. फखरुद्दीन, मो. सेराज अनवर, सुधीर मंडल, इरफान आलम आदि मौजूद थे।