शहर के मुंशी सिंह महाविद्यालय के स्मार्ट क्लासरूम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी शैक्षणिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के संदर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न स्थानीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक एवं पूर्वमंत्री प्रमोद कुमार के संबोधन से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जिंदगी की प्रत्येक घड़ी परीक्षा की घड़ी है जिससे हमें धैर्य,आत्मबल व आत्मविश्वास के साथ सामना कर सफलता प्राप्त करना चाहिए। परीक्षा के संदर्भ में पाठ्यक्रम के भीतर झांकना चाहिए व उसके अनुरूप तैयारी करनी चाहिए। इस अवसर पर निर्णायकों की भूमिका में चित्रकार राजकुमार, रंगकर्मी अभय अनंत व पंडित छोटेलाल मिश्र संगीत कला महाविद्यालय के निदेशक तबला गुरु शैलेंद्र कुमार थे। मौके पर प्रकाश अस्थाना,एवलिन विनय,अजय आजाद, ललन सिंह, एन. एस. एस.कोर्डिनेटर डॉ.अमित कुमार व प्राक समन्वयक प्रो.अमरजीत कुमार चौबे उपस्थित थे।