आगामी 14 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गयी है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 57 केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा दो पालियों में होनी है। कुल 74302 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिलमैट्रिक परीक्षा में कुल 74,302 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें, प्रथम पाली में 37203 व द्वितीय पाली में 37099 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीईओ कार्यालय के अनुसार, परीक्षा में सबसे अधिक संख्या छात्राओं की है। इस बार 37762 छात्राएं परीक्षा देंगी। जबकि छात्रों की संख्या 36,540 है।