भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे में आयोजित इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इनोवेशन व स्टेम रिसर्च कार्यक्रम में जिले के विज्ञान व गणित के शिक्षक इनोवेशन चैपिंयन बनकर जिले का नाम रौशन किया है। कार्यक्रम में जिले से छह शिक्षकों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 5 से 14 जनवरी तक आयोजित था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बिहार शिक्षा परियोजना परिषद शिक्षा विभाग पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था। उमावि ढेकहां के स्नातक विज्ञान प्रशिक्षित शिक्षक कुंदन कुमार आर्य ने बताया कि तकनिक व शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए अनुसंधान हो रहे हैं। जिनसे बच्चों को अवगत कराना बहुत जरुरी है। शिक्षक श्री कुंदन ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आने वाले शिक्षक जिले के विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान व गणित के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
