जिला जल व स्वच्छता समिति कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की। बैठक में मुख्य रूप से व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लंबित भुगतान की समीक्षा की गयी। डीएम ने सामुदायिक शौचालय निर्माण के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने प्रथम चरण 51 ग्राम पंचायत में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य प्रगति की समीक्षा की।110 ग्राम पंचायत में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य की समीक्षा की गयी। ओडीएफ प्लस गांव व रिट्री फिटिंग की समीक्षा करते डीएम ने पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गांव को सुंदर बनाए रखने के लिए तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना अंतर्गत सोख्ता निर्माण कराएं। उन्होंने सॉक पीट निर्माण व हाउस टू हाउस कनेक्शन गुणवत्ता पूर्ण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक मजबूती, जलवायु को आकर्षित करने के लिए गार्जियंस ऑफ चंपारण व कैच द रेन योजना अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले मुखिया व पीआरएस को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, निदेशक डीआरडीए मेघा कश्यप, सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, नगर निगम सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी मनीष कुमार, प्रबंधक जीविका, जिला
