बनकटवा प्रखंड मुखिया संघ के द्वारा मनरेगा से संबंधित 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोमवार को बीडीओ को सौंपा गया। आठ सूत्री मांगों में एन एम एम एस को समाप्त करने, बाजार मूल्य पर प्राक्कलन तैयार करने, मुखिया को दो लाख तक की योजनाओं का प्रशासनिक अधिकार देने, मनरेगा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 210 रुपये से बढ़ाकर 337रुपये करने आदि है।
