उद्घाटन के आठ माह बीत जाने के बावजूद शैक्षणिक व्यवस्था के लिए तरस रहा है मधुबन का आईटीआई कॉलेज। सजधज कर तैयार इस कॉलेज में शैक्षणिक व्यवस्था चालू नहीं होने से इस क्षेत्र के विद्यार्थी अन्यत्र जाकर औद्यागिक प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर हैं। बताया जाता है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस आइटी कॉलेज के भवन का निर्माण करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। तामझाम के साथ बने इस कॉलेज का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने 5 मई 2022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था। प्रभारी प्राचार्य उदय शंकर सिन्हा ने बताया कि मधुबन आईटीआई कॉलेज में 2022-24 सत्र के लिए 148 छात्रों का नामांकन किया गया है। नामांकित विद्यार्थियों का वर्ग संचालन फिलहाल मोतिहारी में हो रहा है। फरवरी माह से उक्त कॉलेज में वर्ग संचालन होने की संभावना है।
