महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के जिला स्कूल स्थित चाणक्य परिसर (संस्कृति संकुल ) में जंतु विज्ञान विभाग में नए सत्र 2022-23 में नामांकित छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘कनिष्ठोत्सव’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में नव नामांकित स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के द्वारा सबका मन मोह लिया। कनिष्ठोत्सव को सम्बोधित करते हुए जंतु विज्ञान विभाग के डीन प्रोफेसर आर्तत्रण पाल ने विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीं, जीवन में उत्कृष्ट कार्य क्षमता विकसित करने के लिए अनेकों टिप्स दिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष सह मुख्य प्रॉक्टर प्रो प्रणवीर सिंह ने कहा कि जीवन में एकाग्रता तथा निरंतरता के द्वारा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सच्चाई व सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। साथ ही विभाग के अन्य प्राध्यापक डॉ प्रीति बाजपेई , डॉ श्याम बाबू प्रसाद , डॉ कुंदन किशोर रजक , डॉ अमित रंजन , डॉ बुद्धि प्रकाश जैन ने विद्यार्थिओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन मिस्टर व मिस फ्रेशर के चयन के साथ हुआ। मिस्टर फ्रेशर प्रशांत कुमार को तथा मिस फ्रेशर प्रियदर्शिनी मिश्रा को चुना गया।