मनरेगा योजनाओं की कार्य प्रगति की संबंधित पदाधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता डीडीसी समीर सौरभ ने की। उन्होंने 26 जनवरी तक सभी मज़दूरों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग करने के लिए निर्देशित किया।कहा कि जिलान्तर्गत 14.5 लाख जॉबकार्ड धारियों में से 6.96 लाख का आधार सीडिंग कराया गया है।शेष के लिए प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
