महात्मा गांधी केन्द्रीय विवि में स्वामी विवेकानंद जयंती पर मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा ‘स्वामी वेवेकानंद युवा व भारत’ विषयक संगोष्ठी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। स्वागत संबोधन में कार्यक्रम निर्देशक डॉ. साकेत रमण ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के चरित्र का अनुसरण करने को लेकर प्रेरित किया । मुख्य अतिथि एसपी कांतेश मिश्र ने विद्यार्थियों को विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलते हुए शारीरिक एवं मानसिक से मजबूत रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा सोशल मीडिया के दुरुपयोग से दिग्भ्रमित हो रहे हैं ऐसे में विद्यार्थियों को अत्यधिक समय अपने मानसिक व शारीरिक विकास के लिए उपयोग में लाना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया अध्ययन विभाग अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की । आयोजन सचिव के रूप में मीडिया अध्ययन विभाग के आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ. सुनील दीपक घोड़के शामिल थे । मौके पर विभाग के डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान में स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित डाक्यूमेंट्री फिल्मों भी दिखाया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। मौके पर गाँधी एवं शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ जुगुल किशोर दाधीच , अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. बिमलेश कुमार सिंह भी थे। मंच संचालन अंकिता कुमारी, चैतन्य कुमार, आस्था रानी, रश्मि पांडे, श्रुति जयसवाल, अंकित मिश्रा, विकास उपाध्याय व रविशंकर कुमार ने किया।