परसौना तपसी के लाल धनंजय कुमार ने सीए की परीक्षा में उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया हैं। धनंजय कुमार को शिक्षा - दीक्षा रक्सौल में हुई और सीए जैसी अखिल भारतीय परीक्षा 2022 में 218 अंक लाकर अपनी काबिलियत का डंका बजा दिया है।अपने गांव का पहला सीए बनने का गौरव हासिल करने के बाद गांव के किशोरवय युवकों का आइकॉन बन गया है।अपने शानदार कामयाबी का श्रेय उसने अपने माता नैनमति देवी, पिता नंदलाल प्रसाद और शिक्षिका दीदी बबिता कुमारी के साथ बड़े जीजा पप्पू कुमार तथा गुरुजनों को देते हुए बताया कि मेरी पढ़ाई में कोई बाधा खड़ा नही हो,इसके लिए बड़ी दीदी का सहयोग खूब मिला।
