मोतिहारी शहर के एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस की तैयारी चल रही है। इसके लिए सांस्कृतिक प्रस्तुति की तैयारी में छात्राएं जुटी हैं। तैयारी के अवसर पर शिक्षिका रीना झा,आरती रानी, रजनीगंधा, रत्नप्रिया,प्रतिभागी बच्चियों में जागृति कुमारी,मेघा श्री, यामिनी सिंह, सिमरन श्रीवास्तव,आदिति कुमारी,आलिया खातून, पलक कुमारी,संध्या शर्मा, रिया गुप्ता,दीपिका सिंह, करीना,करिश्मा,जूही,तनिषा तनवी आदि थीं।
