ढाका फुलवरिया पथ पर सिरनी गांव में मुख्य सड़क पर नाली का पानी पिछले करीब दो माह से ज्यादा समय से बह रहा है । लेकिन इसपर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान है और न अधिकारियों का। सड़क पर पानी बहने से आमलोगों सहित ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ढाका से बैरगनिया व सीतामढ़ी जाने वाले इस पथ पर दिनभर बड़े वाहनों से लेकर छोटे वाहनों तक आने जाने का सिलसिला लगा रहता है। इस बीच में कहीं कोई बाइक व साइकिल वाले फंस गए तो उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ती है। साइड लेने के क्रम में पैर नीचे रखने पर उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। कई बार तो इसमें बाइक व साइकिल वाले दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। सड़क के बगल में बने नाली को भरकर जाम कर देने के कारण नाली का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता रहता है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क के किनारे बनी नाली करमावा नहर में जाकर गिरती है। नहर की तरफ से नाली उंचा होने के कारण नाली का पानी नहर में नहीं गिर पाता है। वह ओवरफ्लो होकर सड़क पर ही गिरता रहता है। इस कारण सड़क पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। कुछ दिन पूर्व सड़क के किनारे खेत में पानी का बहाव कर दिया गया था, जिसके कारण यह समस्या दूर हो गयी थी, लेकिन पुन इस पानी को मिट्टी गिराकर बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पुन यह समस्या बन गयी है। ढाका विधायक पवन जायसवाल व एमएलसी डा. खालिद अनवर के घर का रास्ता भी यही है। सड़क पर पानी गिरने से सड़क भी खराब हो रहा है। पानी गिरने से जलजमाव हो जाने के कारण सड़क कई जगह पर टूट गयी है, जिसके कारण कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जलजमाव से सड़क कमजोर होती जा रही है। विधायक व एमएलसी ने अधिकारियों की लगायी क्लास विधायक पवन जायसवाल व एमएलसी डा. खालिद अनवर सड़क पर बह रहे नाली के पानी को लेकर कई बार अधिकारियों की क्लास लगा चुके है। लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो पायी और न हीं कोई समाधान निकल पाया। इधर, बीपीआरओ बलिराम प्रसाद ने बताया कि पंचायत में आमसभा से नाली के योजना को लेकर उसे ठीक कराया जा सकता है।
