सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन गुरुवार को चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच की गयी। जिसमें 38 वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य जांच हुआ। शिविर का आयोजन छतौनी स्थित सरकारी बस स्टैंड में किया गया। साथ ही वाहन चालकों के बीच तेज रफ्तार जिंदगी से हार वाले स्लोगन पेपर का वितरण किया गया। डीटीओ प्रमोद कुमार के द्वारा वाहन चालकों के बीच सड़क सुरक्षा जागरुकता पर विस्तार से चर्चा किया गया। जिसमें वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के मानकों से अवगत कराया गया।रिफलेक्टिव टेप, इश्योरेंस, फिटनेश पर विशेष रुप से जांच अभियान चलाया गया। डीटीओ श्री कुमार ने वाहन चालकों से परिवहन नियमों का पालन करने को कहा गया।
