क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला अंतर्गत रामगढ़वा प्रखंड के रेशमा देवी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व सुगौली प्रखंड के पंडित दीनदयाल बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया गया। कार्यशाला में सैकड़ों बालिकाओं को कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता व स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित जानकारी दी गई। छात्राओं को इससे होनेवाले लाभों की जानकारी दी गई ।मौके पर जिले के जिला निबंधन व परामर्श केन्द्र के प्रबंधक चंदन चौहान, योजना प्रबंधक फरहान आलम, नोडल शिक्षक कमलेश कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक म. शमीमुल हक,अनिल कुमार सिंह थे।
