स्टेट हाइवे 74 पर उत्तरी हुसैनी पंचायत स्थित पोखरा चौक के समीप अनियंत्रित बस ने सात छात्राओं को कुचल दिया। इनमें दो गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं। बाकी को चोटें आयी हैं। केसरिया - खजुरिया सड़क पर गुरुवार सुबह हुई घटना के बाद अफरातफरी मच गई। जख्मी छात्राओं के नाम मुस्कान खातून, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, मौसमी खातून, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी व सलोनी कुमारी हैं। सलोनी कुमारी व खुशी की स्थिति गंभीर है। लोगों ने बताया कि पोखरा चौक पर संचालित निजी कोचिंग की छात्राएं घर जाने के लिए साइकिल निकाल रही थीं। तभी ट्रक व बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी। ट्रक केसरिया की ओर से व बस अरेराज तरफ से आ रही थी। टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर साइकिल निकाल रही छात्राओं की ओर मुड़ गई। घटना में करीब आधा दर्जन छात्राएं चपेट में आ गयीं। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को केसरिया पीएचसी में भर्ती कराया। वहां से चिकित्सकों ने दो को मोतिहारी रेफर कर दिया। घटना के बाद कोचिंग संस्थान के बच्चों ने बस चालक को बंधक बना लिया। वहीं एसएच 74 को साइकिल व बेंच रखकर आवागमन बाधित कर दिया। इससे एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से जाम हटाकर आवागमन बहाल कराया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार चालक शैलेंद्र द्विवेदी मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के दाता गांव का निवासी है।