दुर्घटना से बचाव को लेकर नियम के साथ ही वाहन चलाना चाहिए। जिला परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को कचहरी स्थित राधाकृष्णन भवन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विधायक पवन जायसवाल, प्रमोद कुमार, विधान परिषद सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह डीएम सह अध्यक्ष अशोक शीर्षत कपिल, एसडीओ सदर श्रेष्ठ अनुपम, डीडीसी समीर सौरभ, डीटीओ प्रमोद कुमार, एनएचआई के डिप्टी पीडी बीएन सिंह सहित कई थे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उद्घाटन सत्र के अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा वाहन चलाते समय दुर्घटना से बचाव को लेकर चर्चा किया गया। डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि यह सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा 17 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। डीटीओ श्री कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद अच्छे मददगार के रुप में सुरेश यादव, कोटवा थानाध्यक्ष व लवकुश कुमार सिंह सम्मानित किया गया। मौके पर एमवीआई संजय कुमार, ईएसआई मनोज कुमार, डीईओ संजय कुमार सहित कई थे।