अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए उर्वरक विक्रेता व कृषि पदाधिकारियों की संयुक्त रूप से बुधवार को बैठक हुई। अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जगरनाथ प्रसाद राय ने की। बैठक में अरेराज, हरसिद्धि, पहाड़पुर व संग्रामपुर के उर्वरक विक्रेता व कृषिकर्मी भाग लिए। श्री राय ने कहा कि किसानों को सुगमतापूर्वक व निर्धारित मूल्य में उर्वरक मिले, यह काम आप सब करें। किसान को उर्वरक लेने में समस्या व कठिनाई आप सब के स्तर से नहीं आनी चाहिए। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने रिटेलर से अपील किया कि किसानों के बीच नैनो यूरिया को प्रमोट करें।
