संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उक्त ग्राम निवासी सहदेव सहनी(60) के रूप में हुई है। जिसकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि किसी बात को लेकर उक्त रात में पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिससे आहत होकर सहदेव सहनी शराब पीकर सो गया। उसकी पत्नी भी दूसरे कमरे में सो गई। बुधवार की सुबह घर के लोग अपने अपने काम में लग गए। जब देर तक सहदेव सहनी नहीं जगा। तब परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसे जगाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक उसकी ईह लीला समाप्त हो चुकी थी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक शराब पीने से उसकी मौत हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि वह वृद्ध हो चुका था और अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत होना प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।