इंटर की प्रायोगिक परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ हो गयी। परीक्षा जिले के 108 केंद्रों पर संचालित हो रही है। जिसमें, 117 स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इसमें, भौतिकी विषय में 15566, रसायन शास्त्र में 15648, जीव विज्ञान में 9930, एग्रीकल्चर में 75, सीएससी में 98, एमडब्ल्यूटी में4, ईपीएस में 2496,वाईपीई में 16, म्यूजिक में 2076, गृह विज्ञान में 17568, भूगोल में 21389, मनोविज्ञान में 21610 परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक आयोजित होगी। कड़ाके की ठंड के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, डॉ. श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज व एसएनएस कॉलेज के द्वारा भी परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। एलएनडी कॉलेज में इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा आरंभ एलएनडी कॉलेज में मंगलवार को इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा आरंभ हो गई। केंद्राधीक्षक प्रो. अरुण कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने बताया कि मंगलवार को दोनों पालियों में भौतिकी व रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा हुई।परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होकर दो पालियों में 18 जनवरी तक चलेगी।प्रथम पाली पूर्वाह्न 0900 बजे से अपराह्न 1215 बजे तक तथा द्वितीय पाली का समय अपराह्न 0100 बजे से संध्या 0415 बजे तक है। पूर्व निर्धारित प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार विज्ञान संकाय में भौतिकी एवं रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा तिथिवार व अनुक्रमांकवार 10 जनवरी से शुरू होकर 18 जनवरी तक दो पालियों में चलेगी।जीव विज्ञान की परीक्षा तिथिवार व अनुक्रमांकवार 13,14,16,17 व 18 जनवरी को दो पालियों में ली जाएगी।कला संकाय में भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा तिथिवार व अनुक्रमांकवार 13, 14, 16, 17, 18 व 19 जनवरी को दो पालियों में ली जाएगी।मनोविज्ञान पत्र की प्रायोगिक परीक्षा तिथिवार व अनुक्रमांकवार 14 जनवरी, 16 जनवरी, 17 जनवरी एवं 18 जनवरी को दो पालियों में ली जाएगी।