गणतंत्र दिवस समारोह पर राष्ट्रगान व सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अंबेडकर भवन स्थित बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एक बैठक हुई। अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय के शिक्षक व संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित हुए। 07 जनवरी को डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में हुई बैठक के पश्चात जारी दिशा- निर्देश के अनुरूप आज की बैठक हुई।डीईओ श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति व सायंकालीन सांस्कृतिक समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं की भागीदारी को लेकर चर्चा की। छात्र- छात्राओं को 21 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से नगर भवन में स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।