26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम तथा झांकी को लेकर एसडीओ इफ्तेखार अहमद ने सोमवार को सरकारी व निजी स्कूलों के एचएम के साथ बैठक की तथा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर चर्चा की। साथ ही स्कूली बच्चाें द्वारा झांकी प्रस्तुत करने की कार्ययोजना बनायी गयी। उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों द्वारा झांकी निकाली जाएगी वे अपना प्रोग्राम रिपोर्ट 14 जनवरी तक जमा कर दें। 23 व 24 जनवरी को झांकी का रिहर्सल किया जाएगा। झांकी में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
