प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां 85 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी। जांच करते हुए चिकित्सक डॉ गुलअफशान व डॉ सईदुर रहमान ने गर्भवती महिलाओ को ठंड में विशेष रूप से ध्यान देने की जरूरत बताए। महिलाओं का अस्पताल द्वारा मुफ्त में सुगर, वीडीआरएल, हेपटाइटिस बी, हीमोग्लोबिन, यूरिन आदि का जांच किया गया। गर्भवती महिला का ब्लड प्रेसर, गर्भ में पल रहे बच्चे का धड़कन आदि का भी जांच चिकित्सकों ने किया। डॉ सईदुर ने बताया कि महिलाओ को आयरन व कैल्सियम की दवा दी गई। उन्होंने इस कंपकपाती ठंड में सेहत पर विशेष ध्यान देने की जरूरत कही। अंडा, मछली व दूध का सेवन करने का सुझाव दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में बीसीएम विमलेंदु शेखर, जमाल अख्तर सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही।