आईसीडीएस विभाग आंगनबाड़ी केंद्र को पूरी तरह डिजिटल बनाने की कवायद शुरू कर दिया है। सभी केंद्रों पर मोबाइल से ऑनलाइन रिपोर्ट बनाना व उसे विभाग को भेजना भी है। बच्चों व लाभुक महिलाओं का भी डाटा ऑनलाइन तैयार करना है। इसके लिए पोषण ट्रेकर एप विभाग बनाया है। जिसकी ट्रेनिंग सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय परिसर में हुई।सोमवार को प्रशिक्षण रघुनाथपुर व शंकर सरैया उत्तरी पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका को मिला। जिसमे प्रशिक्षक ब्लॉक कोर्डिनेटर मृगांक राज ने बताया की आंगनबाड़ी केंद्र की सभी गतिविधि को पोषण ट्रेकर में लोड करना है। बच्चो का वृद्धि निगरानी, वजन लंबाई, होम विजिट, पोषाहार, टीएचआर सहित अन्य गतिविधियों को पोषण ट्रेकर पर लोड करते रहना है। यहां तक कि आंगनबाड़ी खोलने से लेकर बंद करने तक को भी पोषण ट्रेकर से करना है। प्रशिक्षण में महिला पर्वेक्षिका श्यामा सुरभि, आंगनबाड़ी सेविका नंदा सिन्हा, चंदा यादव, रेणु कुमारी, मुंद्रिका कुमारी, तनु कुमारी, प्रियंका कुमारी, संवारी देवी सहित कई थीं।