श्रीपुर पंचायत के श्रीपुर उत्तरवारी ग्राम वार्ड संख्या-6 में पीसीसी सड़क के किनारे नाले को अतिक्रमित कर लेने से सड़क पर करीब पचास मीटर की दूरी में गन्दे पानी का जमाव हो गया है। कड़ाके की ठंड में सड़क पर गन्दे पानी में पांव रख सड़क से गुजरने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है और वर्त्तमान में यह रास्ता पूरी तरह बन्द हो गया है। मोहन राय,शिव सहाय पासवान,कमोद देवी,प्रभु महतो सहित दर्जनों प्रभावित नागरिकों ने अंचलाधिकारी को मंगलवार को दिये आवेदन में बताया है कि गांव में शिवमंदिर के आगे धीरज प्रसाद की दूकान तक पीसीसी सड़क पर मिट्टी भर कर इयार खां,अलीम डार खां नथु खां,जाकिर हुसैन व सत्येन्द्र प्रसाद के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित कर रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया है। वहीं कवैया ग्राम के अलीरंजन,बिल्टु पासवान आदि के द्वारा नाला को अतिक्रमित कर अवरूद्ध कर देने से पानी सड़क पर जमा हो गया है।ग्रामीणों ने नाला व सड़क को अतिक्रमणमुक्त करा कर समस्या को दूर करने की मांग अंचल प्रशासन से की है। अंचलाधिकारी के अनुसार समस्या का निराकरण किया जाएगा।