मोतिहारी में आगामी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षा 19 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित होगी। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पत्र जारी किया गया है। इसके अनुसार, विज्ञान विषय में इंटरनल एसेसमेंट के आधार अंक दिए जाएंगे वहीं, सामाजिक विज्ञान के लिटरेसी एक्टिविटी व प्रोजेक्ट वर्क होगा।जबकि ऐच्छिक विषयों गृह विज्ञान,ललित कला, संगीत, नृत्य व दृष्टि बाधित छात्र-छात्राओं के लिए संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा होगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए सामग्री बोर्ड के द्वारा डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। जहां से विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुद अथवा अपने प्राधिकृत दूत के माध्यम से प्राप्त करेंगे। पत्र के अनुसार, पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल व बेटरमेंट कोटि के छात्र-छात्राओं का गत वर्ष के इंटरनल एसेंसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया जाता है। इसलिए ऐसे कोटि के छात्र-छात्राओं को इंटरनल एसेंसमेंट/ प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं है। जिले में 474 स्कूलों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा होगी।