रक्सौल रेलवे यार्ड से नेपाल आयातित होनेवाले डस्टी कार्गो की ढुलाई शुक्रवार से नये रूट आईसीपी लिंक रोड के रास्ते शुरू हो गया। इसकी जानकारी एसडीओ आरती ने दी। उन्होंने बताया कि पहले दिन इस रास्ते से रेलवे यार्ड से नेपाल के लिए कोयला की ढुलाई हुई। अब यार्ड से नेपाल के लिए आयातित होनेवाले सभी डस्टी कार्गो की ढुलाई इसी रास्ते से किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि आईसीपी लिंक रोड से मालवाहक वाहनों द्वारा डस्टी कार्गो ढुलाई के लिए पूर्व में कई बार ट्रायल भी किया गया।
