चकिया प्रखंड क्षेत्र के प्रधान शिक्षकों का शाला सिद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीआरसी में आयोजित होने वाली प्रशिक्षण में भरे जाने वाले 46 आयाम पर के संबंध में प्रधान शिक्षकों को टिप्स दिया गया। प्रधान शिक्षकों को शाला सिद्धि में ऑनलाइन पोर्टल पर विद्यालय के भौगोलिक,शैक्षणिक, भवन, शिक्षक से सम्बनधित जानकारी, बच्चों के परीक्षाफल की जानकारी को अपलोड करने का जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में एचएम को यू डा यस 22-23 भरने का भी टिप्स दिया जाएगा। विद्यालयों के स्वमूल्यांकन हेतु कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिथलेश कुमारी, प्रशिक्षक रजनीश तिवारी,मदन प्रसाद,वीरेंद्र कुमार,मोहित कुमार और अशोक राम ने बताया कि विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं,बच्चों के रिजल्ट, शिक्षकों के उन्मुखीकरण, विद्यालय में सुधार हेतु कार्ययोजना बनाने को लेकर प्रशिक्षण प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उक्त कार्य 15 जनवरी तक हर हाल में पूरा कर लेना है। इस कार्यशाला में मोहम्मद सुलेमान, रामबाबू सिंह, लालबाबू मुखिया, नीरज राम , रामदेनि बैठा, विजय सिंह, विमल कुमार, सिमा कुमारी, ललिता कुमारी, प्रेमलाल चौधरी, जहांगीर आलम, अवधकिशोर शर्मा व प्रखंड के सभी प्रधान शिक्षकों ने भाग लिया।
