सरकारी स्कूलों में पांचवीं और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 13 से 16 मार्च तक होगी। जबकि, कक्षा एक से चौथी और छठी व सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन भी मार्च में सम्पन्न हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों की परीक्षा और वार्षिक मूल्यांकन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत पांचवीं से आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली एक से 3 बजे तक रहेगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक वैद्यनाथ यादव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र लिखकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। कक्षा पहली से चौथी और छठी से सातवीं कक्षा के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 17 से 21 मार्च के दौरान किया जाएगा। उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उनके मूल स्कूल में ही की जाएगी। यह कार्य 23 से 28 मार्च के दौरान अधिकतम पांच कार्य दिवसों में पूरा करना होगा। इसी अवधि में प्रगति पत्रक का काम भी पूरा कर लेना होगा। एक से चौथी व छठी व 7वीं का मूल्यांकन ● 17 मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों को छोड़कर) ● 18मार्च पहली पाली-भाषा (हिन्दी/उर्दू/बांग्ला), दूसरी पाली- अंग्रेजी ● 19मार्च सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन (उर्दू विद्यालयों के लिए) ● 20 मार्च पहली पाली- गणित, दूसरी पाली- पर्यावरण/ सामाजिक विज्ञान ● 21 मार्च पहली पाली-संस्कृत/राष्ट्रभाषा हिन्दी/अन्य, दूसरी पाली-विज्ञान 5वीं व 8वीं कक्षा के कार्यक्रम ● 13 मार्च पहली पाली- भाषा (हिन्दी/उर्दू/बांग्ला), दूसरी पाली- अंग्रेजी ● 14 मार्च पहली पाली- गणित, दूसरी पाली- पर्यावरण/ सामाजिक विज्ञान ● 15 मार्च पहली पाली- विज्ञान(केवल 8वीं), दूसरी पाली-संस्कृत/अन्य (केवल 8वीं) ● 16 मार्च पहली पाली- राष्ट्रभाषा हिंदी, दूसरी पाली-सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन
