तेतरिया प्रखंड के कोठिया पंचायत में वर्ष 2020में मुखिया व अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने मिलीभगत कर बड़ी संख्या में दूसरे जिला व दूसरे पंचायत के लोगों को बाढ़ राहत की छह हजार देने का आरोप कोठिया पंचायत के भगवानपुर गांव निवासी जदयू नेता सत्यपाल आर्य ने लगाते हुए पकड़ीदयाल अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत की थी। जांच में पाया गया कि 112लाभुक दुसरे पंचायत व दुसरे जिला के है।जिन्हें बाढ़ राहत की राशि दी गयी है। ऐसे में पकड़ीदयाल अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बृंदा लाल ने तेतरिया सीओ आरती कुमारी को आदेश दिया है कि अनुश्रवण समिति के जिन सदस्यों के द्धारा लाभुकों की पहचान व सूची पर हस्ताक्षर किया गया है उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करें। डेढ़ माह बीतने के बाद भी सीओ ने एफआईआर दर्ज नहीं कराये जाने का आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है। सीओ आरती कुमारी ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
