बारिश व जल जमाव के बीच मंडरा रहे डेंगू,मलेरिया समेत अन्य मच्छर जनित रोगों के खतरे से बचाव को लेकर गुरुवार को नगर पंचायत सिकंदरा के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहे पर फागिंग का कार्य शुरू किया गया।दरअसल पिछले दिनों रुक रुक लगातार हुई बारिश के बीच अस्पताल परिसर व प्रखण्ड कार्यालय परिसर के अलावा सरकारी बसडीपो में जलजमाव से फैली गंदगी के साथ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेकर फागिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में डेंगू ने अपना पांव पसार दिया है।जिले में भी इसके चपेट में कई लोग आ चुके हैं। इसे लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन काफी एलर्ट मोड में है। कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में कूलर, टंकी, फ्रीज के नीचे वाली ट्रे, हौदा, गमले आदि को अच्छी तरह से साफ करें तथा सूखने के बाद ही पानी भरें।इसके अतिरिक्त घर पर छत के ऊपर किसी प्रकार के कबाड़, पुराने टायर, मटके को भी साफ कर ढक कर रखें।ताकि किसी भी परिस्थिति में घर के परिसर में जल जमाव नहीं हो। कहा कि जल जमाव के कारण ही मच्छरों के प्रजनन बढ़ता है। बताया कि सभी वार्डों में जल जमाव वाले स्थानों को चिन्हित कर फागिंग करवाया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।