समस्तीपुर से ज्योति कुमारी बिहारी मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि उनके वहां के आंगनवाड़ी में गर्भवती महिला एवं बच्चे के माँ को एक ही तरह के राशन दिए जाते है,और वहां के बच्चे काफी कुपोषित है,बच्चे की जनसँख्या भी बहुत ज्यादा है और जो पोषण मिलती है उन्हें ,वो सही तरह से यानि अच्छा पोषण नही मिलती है।
