बिहार राज्य के जिला मुंगेर से अबोध ठाकुर मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2022, 01 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक आयोजित की जायेगी। जिला अन्तर्गत 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। दो पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 09ः30 बजे से अपराह्न 12ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 01ः45 बजे से संध्या 05ः00 बजे तक होगी। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु समिति द्वारा कई निदेश जारी किये गये है। समुचित रूप से मुख्य द्वार पर फ्रिस्किंग के बाद ही परीक्षार्थी को उनके प्रवेश पत्र के साथ अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। ब्लूटूथ, पेजर एवं अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्राॅनिक गजट ले जाने की अनुमति नहीं है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल एवं जोनल मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार निरीक्षण किया जायेगा।