खैरा प्रखंड के अरुणमाबाॅक पंचायत के बजराही गांव में ग्रामीणों ने अपने श्रमदान से रोड का मरम्मत किया मुख्य सड़क से काली मंदिर तक जाने जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में था और ऊपर से बारिश के पानी के कारण कीचड़ हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ,इसी को लेकर के बजराही गांव के ग्रामीणों ने मिलकर इस रोड की मरम्मत करने की ठानी और सभी ने मिलकर के रोड में गिट्टी तथा मोरम बिछाकर सड़क का मरम्मत किया ग्रामीणों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक इस कार्य को अंजाम दिया, सड़क के मरम्मत करने में मुख्य भूमिका में रहे अरुणमाबाॅक पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश यादव ,वार्ड सदस्य भैरो यादव , राजेश यादव , छोटी यादव एवं समस्त ग्रामीण के सहयोग से किया गया। सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।