धरती के दूजे होते भगवान डॉक्टर ,कोरोना संक्रमित व्यक्ति के अंतिम दाहसंस्कार में शामिल रहे सोनपुर-- धरती के दूजे भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर एक तरफ मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने से लेकर अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रयत्न में लगे रहते हैं लेकिन जब डॉक्टर अपने टीम के साथ इस कोरोना महमारी में अपनी जान जोखिम में डालकर भी कोरोना के सेंपलिंग करने से लेकर कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद भी उसकी दाह संस्कार में अपने सहकर्मियों के साथ उसकी अंतिम संस्कार करती है तो वाकई में यह शिद्ध कर दिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक डॉ मृत्युंजय पांडे व चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर चौधरी ने की इस पृथ्वी के दूजे भगवान डॉक्टर होते हैं जिन्होंने अपने टीम के साथ संक्रमित व्यक्ति के अंतिम दाहसंस्कार तक करने में पीछे नहीं रहे । ऐसा ही एक मामला सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत के बैजलपुर केशव निवासी 55 वर्षीय शैलेश प्रसाद की मौत शनिवार के सुवह में हो गया है । इस बात की जनकारी सारण जिला संवाददाता संजीत कुमार को देते हुए डॉ मृत्युंजय पांडये ने बताया कि शैलेश प्रसाद का कोरोना सैंपलिंग की जाँच सोनपुर एएनएम ट्रेनिगं सेंटर में 15 अगस्त को की गयी थी जिसमे उसका जाँच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित पाया गया । वह डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित भी था । इस खबर के सुनते ही गांव में कोहराम मच गया वही सोनपुर अनुमंडल अस्पताल प्रबंधक मृत्युंजय पांडये ने अपने टीम के साथ बैजलपुर केशव पहुँच कर मृतक के परिजनों को पीपी कीट पहनाकर मृतक के दाहसंस्कार कराया । जिससे अन्य लोगों को संक्रमण का प्रभाव न पड़े । वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार राय व धर्मेंद्र कुमार ने इस दर्दनाक हादसा की खबर स्थानीय प्रशासन के साथ अस्पताल प्रबंधक व प्रभारी को जनकारी अवगत करायी । परिवार जनों को रो-रो के बुरा हाल है ।