पूर्वी चंपारण से अनुपम कुमार जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की विद्यालय में आज पढ़ाई का स्तर काफी गिर चूका है इसका मुख्य कारण सिर्फ अध्यापक है जो एक तो समय पर विद्यालय नहीं आते और अगर आते भी है तो गपशप में लग जाते है परीक्षा में विद्यार्थी किताब और कॉपी सब खोल के लिखते है और शिक्षक कुछ कहते भी नहीं है।