जिला चंपारण से धीरज कुमार यादव बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उनके त्र्कोलिया पंचायत में आजादी से पहले से ही आज तक सड़क नहीं बना है जन प्रतिनिधि जितने भी हैं सभी लोग बैठ कर के और आम जनता ने भी इस बात का निर्णय लिया की इस बार हम वोट बहिस्कार करना है किसी को भी वोट नहीं देना है